दिल्ली में आग से 11 लोगो की मौत
दिल्ली के किराड़ी इलाके के इंदर एनक्लेव में बीती रात तकरीबन 12.30 बजे के आसपास एक घर में भीषण आग लग गई. दरअसल घर के ग्राउंड फ्लोर पर कपड़े का गोदाम है वहीं से आग फैली और पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. इस भीषण आग में 11 लोगों के मौत की खबर है.
आग इतनी भीषण थी कि मौके पर 7 दमकल की गाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद 3 घंटे की भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के मुताबिक जिस बिल्डिंग में आग लगी है उसके ग्राउंड फ्लोर पर कपड़े के गोदाम था. जिसके ऊपर के दो फ्लोर रेसीडेंसियल थे. बिल्डिंग में अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं थे. बताया जा रहा है कि दूसरी मंजिल पर एक सिलेंडर में भी धमाका हुआ और दीवार का कुछ हिस्सा भी ढह गया.
मालूम हो कि 8 दिसंबर को भी राजधानी दिल्ली में भीषण आग लगने की घटना सामने आई थी. तब दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में भीषण आग लग गई थी. इस आग में 43 लोगों की मौत हो गई थी.